कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर किया दवा का छिड़काव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए विभिन्न स्थानों पर दवा का छिडकाव कर उन्हें सैनेटाईज किया गया ।


     जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोराना महामारी के दौरान स्वच्छता एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान रविवार को विभिन्न स्थानों पर दवा का छिड़काव किया गया। इसके अन्तर्गत जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालयचिकित्सालय के बाहर की दवाईयों की दुकानोंमेडिकल कॉलेजआश्रय स्थलबजरंग गढ़ चौराहासमाज कल्याण छात्रावास कोटड़ाकृषि उपज मंडी दौराई एवं सब्जी मण्डी दौराई में छिड़काव हुआ।