भीलवाड़ा
शहर में कोरोना के खिलाफ जिला प्रशासन का कर्फ्यू ( Curfew In Bhilwara ) सोमवार चौथे दिन भी जारी है। सुबह तड़के ड्यूटी में जुटे सुरक्षा कर्मियों व पुलिस जापते के घर लौटने एवं उनके स्थान पर नए सुरक्षा प्रहरियों के आने के बीच की अवधि में शहर के प्रमुख बाजारों में कर्फ्यू में अघोषित ढील का नजारा था।
अभी तक 32 संदिग्ध मरीजों में से 13 पॉजिटिव ( Coronavirus In Rajasthan )