अब यह वाहन नहीं घुस सकेंगे राजस्थान की सीमा में

लॉक डाउन के साथ जिले की सीमाओं से आवागमन किया सीमित
सार्वजनिक यात्री परिवहन बंद
धौलपुर. कोरोना वायरस के चलते रविवार को रहे जनता कफर््यू के बाद सोमवार से घोषित लॉक डाउन के तहत जिले भर में जहां 12 बजे तक सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहे वहीं जिले की सीमाओं से भी आवागमन सीमित किया गया है। प्रशासन द्वारा जिले में 12 बजे से शाम 6 बजे तक जीवन यापन के लिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही केवल खोलने की इजाजत के अनुरूप ही किराने आदि की दुकानें ही खुलीं। शहर में दवाई की दुकानों के साथ कुछ पेट्रोल पंप भी खुले रहे। जिला प्रशासन ने सोमवार को सुबह से ही जिले से लगती मध्य प्रदेश सीमा को शहर के सागर पाड़ा, उत्तर प्रदेश की बरैठा, बसई नबाव, कैंथरी, सरमथुरा में करौली, राजाखेड़ा व बसेड़ी से लगती सीमाओं से केवल सार्वजनिक यात्री परिवहन को प्रतिबंधित किया है। शहर में दिनभर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरे कर जायजा लिया।